अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय हाईस्कूल चंदनपुर में गुरुवार को करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं को भविष्य के लिए सही करियर विकल्प चुनने में मार्गदर्शन करना था। मुख्य अतिथि राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज रामनगर के प्रधानाचार्य रणविजय कुमार रहे। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए स्पष्ट लक्ष्य और नियमित प्रयास महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए और बताया कि ईमानदार प्रयास से हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सकता है। करियर गाइडेंस मेले के दौरान छात्र छात्राओं ने अपनी भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत किया। इनमें किसी ने इंजीनियर, डॉक्टर, टीचर, आईएएस, पीसीएस, एडवोकेट, ब्यूटीशियन और आर्टिस्ट, पुलिस, सेना के जवान बनना अपना लक्ष्य बताया।...