अल्मोड़ा, अप्रैल 27 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनाग्नि को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वनाग्नि की रोकथाम के लिए जन सहभागिता पर जोर दिया गया। बैठक में वनाग्नि के कारणों की जानकारी दी गई साथ ही वनाग्नि के दुष्प्रभावों पर भी चर्चा हुई। आग की सूचना तुरंत देने के लिए उपयोगी 'फारेस्ट फायर मोबाइल ऐप की जानकारी भी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने कियाl कार्यक्रम में वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, बीट अधिकारी नवीन तिवारी, बलवंत सिंह, भूपाल मेहता सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी व‌ छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...