विकासनगर, अप्रैल 22 -- सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज सहिया में यूथ हब अभियान के तहत विशिष्ट सेवा योजना कार्यालय कालसी की ओर से एक दिवसीय कॅरिअर काउंसिलिंग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कॅरिअर काउंसलिंग के दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं तथा रोजगार कौशलों से अवगत कराया गया। मुख्य वक्ता विशिष्ट सेवायोजन अधिकारी विनीता बडोनी छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने रोजगार प्राप्ति हेतु छात्र छात्राओं को विभिन्न रोजगार कौशलों, रोजगार पंजीकरण पोर्टल, यूथ हब अभियान से संबंधी जानकारी साझा की। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रीना रांगड़, प्रभारी प्राचार्य डॉ. शशिकला, रेखा, अल्पना, वंश, पुष्पा, सुजल जोशी, अतर सिंह, दिनेश चौहान, मनीष चौहान, तनीषा चौहान, नेहा, मिथुनी, ...