रामपुर, सितम्बर 10 -- जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र अपनी नियमित पढ़ाई के साथ-साथ अब कंप्यूटर शिक्षा में भी निपुण हो सकेंगे। जिले के 24 कॉलेजों में ओ लेवल कोर्स कराया जाएगा। जो छात्रों के भविष्य में काफी उपयोगी साबित होगा। जिले के 24 राजकीय इंटर कॉलेजों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब स्थापित की जा रही हैं। यहां कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को ओ-लेवल कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कोर्स चार चरणों में विभाजित है। प्रत्येक कक्षा में एक मॉड्यूल पढ़ाया जाएगा और उसकी परीक्षा होगी। इस कोर्स का एक बड़ा फायदा यह है कि पहला मॉड्यूल सफलतापूर्वक पास करने वाले छात्रों को ट्रिपल-सी सर्टिफिकेट मिलेगा, जो उत्तर प्रदेश सरकार की कई नौकरियों के लिए एक अनिवार्य योग्यता है। जिले के 24 राजकीय इंटर कॉलेज को यूजर आईडी ...