रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- रुद्रपुर। पंतनगर विश्वविद्यालय में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा कार्यशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यशाला में बताया गया कि अधिकांश सड़क हादसों के शिकार 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा होते हैं। एआरटीओ प्रशासन मोहित कोठारी ने सड़क नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग की जरूरत पर जोर दिया। छात्रों को सीट बेल्ट, हेलमेट, गति सीमा और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे नियमों की जानकारी दी गई। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर कड़ी सजा और 'नेक राहवीर योजना की जानकारी भी दी गई। अंत में सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से डॉ. एएस जीना, डॉ. अजय कुमार उपाध्याय, डॉ. छाया शुक्ला, डॉ. श्वेता राय, डॉ. रुचि रानी, डॉ. ऊषा पंत और परिवहन विभाग से गोकु...