उन्नाव, नवम्बर 15 -- उन्नाव। यातायात माह के तहत किंग्सन इंटर कॉलेज में शनिवार एक जागरूकता कार्यक्रम हुआ। यहां स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों, सुरक्षित सड़क व्यवहार, हेलमेट व सीटबेल्ट के उपयोग, ट्रैफिक संकेतों की समझ तथा सड़क सुरक्षा के मूल सिद्धांतों की विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम संचालन एवं समन्वयन में डा.आशीष श्रीवास्तव, प्रभारी परिवार परामर्श समिति का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने पूरे सत्र को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...