उरई, नवम्बर 4 -- उरई, संवाददाता। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एसपीईएल की समीक्षा गोष्ठी पुलिस लाईन उरई स्थित सभागार कक्ष में की गयी। जिसमें एलवी एन्टनी देव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, नियम एवं ग्रन्थ और डॉ दुर्गेश कुमार प्रभारी एसपीईएल के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद जालौन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, स्नातक स्तर के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य स्नातकस्तर के छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग की संरचना और कर्तव्य की तरह परिचित कराया जाना रहा। जिससे छात्र-छात्राओं के संज्ञानात्मक कौशल व लोक कौशल में सुधार हो व कानून और अपराधिक प्रक्रिया, अपराधिक अनुसंधान, यातायात नियन्त्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी व कानून व्यवस्था जैसे विषयो पर समझ विकसित हो सके तथा सामान्य पुलिसिंग सम्बन्धी आधारभूत ज्ञान, नशा...