मुरादाबाद, मई 5 -- सोमवार को हॉवर्ड कॉन्वेंट स्कूल में यातायात नियमों और महिला सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के प्रति प्रेरित के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ बिजेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ को सड़क पर चलते समय सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों की जानकारी और उनका महत्व बताने के साथ-साथ हेलमेट पहनकर चलने पर जोर दिया। बताया गया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने न केवल छात्र-छात्राओं बल्कि सभी मौजूद लोगों से कहा कि स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करने उनकी अनदेखी नहीं करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस के साथ ही महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से सं...