हाजीपुर, सितम्बर 19 -- महुआ,एक संवाददाता। छात्र-छात्राओं को पठन सामग्री को रखकर स्कूल आने के लिए बैग का वितरण किया गया। जिससे उनके चेहरे खिल उठे। शुक्रवार को यहां संत कबीर उच्चत्तर विद्यालय नीलकंठपुर में 305 छात्र-छात्रों के बीच बैग का वितरण किया गया। स्कूल के प्रभारी अजीत कुमार और मॉडल शिक्षक मुकीम अख्तर के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं को बैग दिया गया। शिक्षक मुकीम अख्तर ने बताया कि बैग के साथ-साथ उन्हें कॉपी भी दी गई। यह बैग उन्हें पाठ्य सामग्री को रखने के लिए दिया गया है। छात्र-छात्राओं ने बताया की इस बरसात के मौसम में पाठ्य सामग्री को खुले में लेकर आने से दिक्कत होती थी। बैग मिल जाने से उन्हें पाठ्य सामग्री को लाने में सहूलियत होगी। महुआ-05-महुआ के संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर में बैग के साथ छात्र-छात्राएं। स्वच्छता को लेकर नप...