मुंगेर, नवम्बर 29 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। बिहार सरकार शिक्षा विभाग के बिहार दर्शन योजना के तहत शुक्रवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय चंपाचक के छात्र-छात्राओं का दल मंदार हिल बौसी बांका के लिए रवाना हुआ। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बीच बच्चों में काफी उत्साह का माहौल था। मौके पर बोलते हुए मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे बिहार दर्शन योजना से गांव के बच्चों को बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थलों को देख पाने का अवसर मिलता है साथ ही पर्यटन स्थल के बारे में जानकारियां भी प्राप्त होती है। सरकार का यह कार्यक्रम स्वागत योग्य है । मौके पर बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक प्रतिभा कुमारी, शिक्षक ललन कुमार, मोहम्मद सेफ , राहुल कुमार भी साथ-साथ रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...