पीलीभीत, अप्रैल 6 -- मरौरी ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय स्कूल शौकतनगर में वार्षिक परीक्षाफल एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को रिजल्ट कार्ड दिए गए। मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवान दास रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से की। विदाई समारोह में कक्षा आठ उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को अन्य छात्र-छात्राओं ने बैज लगाकर स्वागत किया। प्रधानाध्यापक शमीउर रहमान ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी प्रक्रिया है जो जीवन पर्यंत चलती रहती है। प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को रिजल्ट कार्ड और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर शिक्षिका शगुफ्ता बी, रवींद्र शर्मा, रसोइया गीता देवी, जावित्री देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...