रिषिकेष, जनवरी 20 -- तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की ओर से आयोजित आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सिपेट में मंगलवार को छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण सामग्री एवं प्रशिक्षण किट का वितरण किया गया। प्रशिक्षण किट में यूनिफॉर्म, बैग, जूते समेत प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक सामग्री शामिल रही। कार्यक्रम में ओएनजीसी देहरादून के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार मल्होत्रा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए तकनीकी क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण के साथ अनुशासन और निरंतर मेहनत को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। सिपेट निदेशक डॉ. प्रताप चंद्र पाढ़ी ने बताया कि यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों के तकनीकी ज्ञान के साथ उनके व्यावहारिक कौशल को मजबूत करेगा। मौके पर समीर पुरी, राहुल तड़ियाल, नवजीत कौर, शैलेश...