शामली, नवम्बर 20 -- शामली। शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत ट्रेफिक पुलिस द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर छात्र-छात्राओं का जागरूक किया। एसआई अशोक कुमार, कुन्दन सिंह, राजीव कुमार, बलबीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाये बिना आपको बाइक तथा अन्य वाहन नही चलाने चाहिए। बाइक का प्रयोग करे, तो हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इससे आपका जीवन सुरक्षित रहता है। सड़क पर ग्रुप बनाकर नही चलना चाहिए। वाहन को निर्धारित स्पीड़ से चलाना चाहिए। वाहन आने व जाने के साधन है न कि स्टंटबाजी करने के है। उन्होने कहा कि सड़क पर रील्स आदि बनाने से भी बचना चाहिए। इस अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता में भी भाग लिया, जिसमे जूनियर वर्ग में वंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अवनी और राधिका क्र...