काशीपुर, अगस्त 28 -- काशीपुर। समर स्टडी हाल विद्यालय में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं को विधिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों तथा न्याय तक सरल पहुंच के बारे में जागरूक किया गया। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन आयशा फरहीन के स्वागत के साथ किया। शिविर में विशेषज्ञ वक्ताओं ने विद्यार्थियों को बाल अधिकारों, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, निशुल्क विधिक सहायता एवं सामाजिक न्याय से जुड़े विषयों पर जानकारी प्रदान की। शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। जज आयशा फरहीन ने बच्चों को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ने तथा नशा समाज के लिए अभिशाप विषय पर जागरूक किया। सीओ दीपक सिंह ने विद्यार्थियों को उनकी सुरक्षा के विषय में ...