अमरोहा, सितम्बर 11 -- नौगावां सादात। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में एक जागरूकता कार्यक्रम बुधवार को देवनागरी आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें थाना नौगावां सादात की साइबर सेल टीम ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए। समझाया कि साइबर अपराधी कैसे लिंक, फोटो और वीडियो के जरिए मोबाइल हैक कर ओटीपी हासिल करते हैं। इसके बाद वे खाते से पैसे निकाल लेते हैं। साइबर ठगी, ब्लैकमेलिंग या हैकिंग जैसी घटना होने पर तत्काल राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल करने सलाह दी। वहीं, वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना पर जोर दिया। कहा कि सुरक्षा के लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की अपील...