विकासनगर, जुलाई 15 -- नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत मंगलवार को कोतवाली विकासनगर पुलिस और थाना सहसपुर पुलिस ने विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में जाकर जागरूकता अभियान अभियान चलाया। साथ ही छात्रों को जीवन में नशा नहीं करने और नशा उन्मूलन में अपना सहयोग देने की शपथ दिलाई। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने कोतवाल विनोद गुसाईं के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गई। टीम ने कोतवाली क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में नशे के खिलाफ छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को जागरूक किया। नशा नहीं करने की शपथ दिलाकर पंपलेट वितरित किए। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें राज्य को नशा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को जीवन मे नशा नहीं करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग प्रद...