बहराइच, अगस्त 28 -- तेजवापुर। तेजवापुर ब्लॉक के टेड़वा सिस्टीपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल में एनडीआरएफ के जवानों ने छात्र-छात्राओं को आपदा से निपटने के गुरु सिखाए। इंस्पेक्टर दीपक मंडल ने कहा कि आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील महसी तहसील क्षेत्र के लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक और तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आपदा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ बचाव कार्य की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य बच्छराज, रजनीश देव सिंह, संतोष कुमार, ओमकार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...