कन्नौज, नवम्बर 13 -- कन्नौज। बच्चों को ट्रैफिक नियमों से वाकिफ कराने की कवायद में शहर के माया देवी इंटर कॉलेज, सरायमीरा में यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति सजग बनाना रहा। कार्यक्रम में प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी और उपनिरीक्षक आफाक खान ने विद्यार्थियों को सड़क पर सावधानीपूर्वक चलने, साइकिल चलाते समय दिशा संकेत देने और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की सहायता कर "राहवीर" बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किसी भी सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को राज्य सरकार की ओर से Rs.25,000 का इनाम दिया जाता है। टीएसआई आफाक खान ने सड़क पार करने के नियम, पैदल चलने की सुरक्षा, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने के खतरे और शराब पीकर ड्राइविंग के ...