मधुबनी, नवम्बर 6 -- झंझारपुर। अड़रिया संग्राम स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को प्लेसमेंट इनसाइड सेमिनार 2025 का आयोजन किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करते हुए अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट के विषय में गूढ़ जानकारी दी गई। सेमिनार को संबोधित करते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर प्रभारी प्रो. कुमारी शांभवी में कहा कि सफलता आपके पास नहीं आती, आप उसके पास जाते हैं। तैयारी और मार्गदर्शन मिलाकर ही छात्रों के जीवन में नए अवसर का उदय होते हैं। उन्होंने कहा कि सीखना एक रचनात्मक देता है और यह रचनात्मक छात्रों को सफलता की ओर ले जाती है। बताया गया कि वर्ष 2025 में 15 से ज्यादा प्लेसमेंट कंपनियां आकर जॉब ऑफर कॉलेज में दिया है, जो इस पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि जहां जुनून के साथ तैयारी मिलती है वहां स...