मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- एचएसए अग्रवाल इंटर कॉलेज सहसपुर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के इंस्पेक्टर चमन किशोर गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक एवं मानवकृत आपदाओं की जानकारी दी गई। उनके द्वारा इन आपदाओं से सुरक्षा, बचाओ के विषय में जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रबंधक प्राजंल अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा से बचने के उपाय बताएं, बताया कि भूकंप आने पर क्या करें ,इसके अलावा सीपीआर देने सिलेंडर बुझाने आदि के तरीके भी गिनाए। प्रधानाचार्य जरीफ खान, उप प्रधानाचार्य विनीत कुमार बंसल, नीरज सक्सैना, ऋषभ भटनागर, विजयपाल, मरियम, जेबा, आयशा एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...