गिरडीह, अगस्त 17 -- ताराटांड़। गांडेय प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भलपहरी सहित विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर झंडोतोलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रबंधन समिति के संरक्षक प्रो प्रवीण कुमार चौधरी ने झंडोतोलन किया। इस दौरान इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव गौरीशंकर यादव, उपाध्यक्ष जागेश्वर पंडित, कोषाध्यक्ष बिनोद राम, उप सचिव सुधीर पंडित, सक्रिय सदस्य सुजीत राम, रोहन पंडित, राजकुमार मंडल, दशरथ पंडित, अनिल राम, बिनोद राम, सुरेन्द्र यादव, युगल किशोर पंडित, गुरूचरण मंडल, अर्जुन पंडित थे।

हिंदी हिन्दुस्...