मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- बिलारी। ब्लॉक सभागार में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बाबा साहब के जीवन चरित्र पर चलने का भी आह्वान किया, बाबा साहब के मिशन शिक्षित बनो और संगठित रहो, संघर्ष करो का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौक पर ब्लॉक बीडीओ नरेश पाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम, आर पी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योडारा के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा, एनपीआरसी फरहत अली आदि ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सहयोग दिया। सुदेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। फोटो सहित

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...