कोडरमा, नवम्बर 12 -- जयनगर। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर में बुधवार को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रांची से आए पतनजली रेजिडेंशियल कॉलेज के अविनाश कुमार ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रेलवे, सीयूईटी, बैंकिंग, एसएससी, यूपीएससी, जेपीएससी आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय परिवार की ओर से अविनाश कुमार का भव्य पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए लगन, अनुशासन और नियमित अध्ययन को आवश्यक बताते हुए लक्ष्य निर्धारण कर सतत प्रयास करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुण कुमार सिंह, वरियाध्यापक नरेंद्र नाथ यादव, सौरभ सुमन, संजय कुमार पांडे, सरयू प्रसाद यादव, अंजली कुमारी, पर...