महाराजगंज, मई 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के खालिद मिल्ली इंटरमीडिएट कालेज कोटवा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। बालक वर्ग में इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र मोहम्मद जैद व हाईस्कूल के रहमत अली को साइकिल, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बालिका वर्ग इंटरमीडिएट में शाहीन खान व हाईस्कूल की रेहाना खातून को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ये छात्र हमारे समाज के उज्ज्वल भविष्य हैं और उनकी मेहनत व...