संभल, अक्टूबर 7 -- गुन्नौर रेंज के डीएवी इंटर कॉलेज में वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी बृजमोहन ने छात्रों को वन्य जीवों के संरक्षण और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त निबंध, लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 के छात्रों में आलिया ने प्रथम, तामेश ने द्वितीय और शाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार यादव, शिक्षक रवि शर्मा, चंद्रकेश यादव, केवी यादव, प्रशांत यादव, हरीश बाबू शर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। ...