औरंगाबाद, जुलाई 19 -- औरंगाबाद अनुग्रह इंटर विद्यालय में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया l सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने इसके उद्देश्यों पर चर्चा की एवं विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरूक करने पर जोर दिया। कहा कि इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक अब अपने प्रखंड के विद्यालय के नोडल शिक्षक को प्रशिक्षण देंगे। नोडल शिक्षक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरूक करेंगे। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नवीनगर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय, लौवावार, सिकरिया के मुकुल कुमार पाण्डेय, मध्य विद्यालय की शिक्षिका विनीता कुमारी ने प्रखंड द्वारा चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण...