मुंगेर, दिसम्बर 2 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री भ्रमण योजना के तहत सोमवार को टेटियाबंबर प्रखंड के मध्य विद्यालय लगमा के परिभ्रमण दल को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निशा राय ने मंदार पर्वत बौंसी बांका के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर बोलते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निशा राय ने कहा कि बच्चों के भ्रमण करने से उनमें आत्मविश्वास के साथ-साथ बिहार के प्रमुख भौगोलिक स्थलों को देखकर सीखने का मौका मिलता है एवं उन विषयों को अच्छे से समझ पाते हैं। शिक्षक राधेश्याम सिंह यादव बच्चों को मंदार के पौराणिक महत्व को बताते हुए कहा कि मंदार पर्वत का रहस्य यह है कि यह समुद्र मंथन का स्थान है, जहां देवताओं और असुरों ने अमृत और हलाहल विष सहित चौदह रत्नों को निकालने के लिए इस पर्वत को मथनी के रूप में इस्तेमाल किया था। य...