गढ़वा, नवम्बर 14 -- मेराल, प्रतिनिधि। पाराडाइज पब्लिक स्कूल लखेया में शुक्रवार को बाल दिवस अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी, स्कूल के निदेशक इंजीनियर इमाम, सगुनी यादव, जुमराती अंसारी सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर किया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख दीपमाला ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार युक्त व्यवहार व सकारात्मक सोच की शिक्षा देनी चाहिए। अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार दें। महापुरुषों के आदर्शों की चर्चा कर बच्चों को बताएं। साथ ही ...