अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़। रघुवीरपुरी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रघुवीरपुरी सेवाकेंद्र से नशा मुक्त भारत अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को कार्यक्रम में आए रथ को शहर के विभिन्न कॉलेजों में भ्रमण कराया गया। जिससे कि छात्र छात्राओं में नशे प्रति जागरूकता बनी रहे। उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में जाकर न सिर्फ रथ को छात्र छात्राओं को दिखाया गया बल्कि उन्हें एलईडी के माध्यम से उसमें लघु नाटिकाएं दिखाई गई। जीना है तो पापा शराब मत पीना लघु नाटिका को प्रस्तुत किया गया। सुनीता ने सभी छात्र-छात्राओं को राजयोग के बारे में बताया। अनावश्यक मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की शपथ भी दिलाई। यह कार्यक्रम नुमाईश मैदान स्थित 43वीं वाहिनी, 15वीं वाहिनी पीएसी ...