चम्पावत, मार्च 8 -- चम्पावत। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय समाज सुरक्षा संस्थान के सहयोग से सनशाइन पब्लिक स्कूल में नशा एवं ड्रग्स के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्थाध्यक्ष प्रहलाद सिंह बोहरा और मुक्त विश्वविद्यालय के डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डॉ. पोखरियाल ने विद्यार्थियों को नशे, नशीली दवाइयां और ड्रग्स के सेवन से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तरुण नेगी ने ड्रग्स और सूखे नशे के प्रकार के बारे में जानकारी दी। कल्याणम भवति समिति पिथौरागढ़ केंद्र की संचालिका पूजा भट्ट ने ड्रग्स और नशे के आदी लोगों के पुनर्वास की जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह सामंत ने मुक्त विश्वविद्यालय की ओ...