रुडकी, जून 2 -- धनौरी पीजी कॉलेज में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर अंकुश लगाना है। 26 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में खेलकूद, आर्ट एंड क्राफ्ट, सेमिनार और जागरूकता रैली आदि विविध गतिविधियां का आयोजित की जाएंगी। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अभियान समिति की प्रभारी डॉ प्रियंका कुमारी ने छात्र-छात्राओं से नशे के दलदल से बाहर निकलने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारें में बताने के साथ ही एक स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...