काशीपुर, नवम्बर 4 -- काशीपुर, संवाददाता। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. (प्रो.) सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 'भारतीय ज्ञान परंपरा' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार हुआ। मंगलवार को आयोजित सेमिनार में प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक विषय के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा को जोड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय, खानपुर, हरिद्वार के प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार मौर्य मौजूद रहे। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा को हमारी सांस्कृतिक पहचान और बौद्धिक धरोहर बताते हुए इसे वैज्ञानिक नियमों से जोड़ा और समाज को इसे संजोने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता के रूप में पुडुचेरी के इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में मा...