अमरोहा, नवम्बर 16 -- एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के तहत शनिवार को गजरौला चौपला पर स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। यातायात पुलिस टीम ने बच्चों को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, सड़क पार करने के नियम, ओवरस्पीडिंग के खतरे, मोबाइल फोन के उपयोग से होने वाले जोखिम, तथा यातायात संकेतों के महत्व के बारे में सरल और प्रभावी तरीके से जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे। पुलिस टीम ने उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने और अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के माध्यम से यातायात अनुशासन व सुरक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश...