शामली, मई 8 -- सेंट आरसी साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं को मॉकड्रिल तथा ब्लैक आउट के बारे में जानकारी दी गई। गुरुवार को नगर के सेंट आरसी साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक यशपाल पंवार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकवादियों के नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, मोबाइल पर कोई गलत कमेंट न करें तथा अनावश्यक घर से बाहर न घूमें। समय-समय पर शासन-प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें। मॉकड्रिल एवं ब्लैक आउट का अभ्यास करें अर्थात कहीं सुरक्षित स्थान पर छिपना एवं रात्रि में घरों की लाइट बंद कर लेना चाहिए। जाति-धर्म, मत, पंथ से ऊपर उठकर भारतीयता का भाव अपने अंदर जगाकर रखें। उन्होंने...