भभुआ, सितम्बर 16 -- शहर के अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय में मंगलवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भावना गुप्ता ने आत्महत्या रोकथाम दिवस पर छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान देकर आगे बढ़ने की बात कही। प्रधानाचार्य रवि शरण कुमार की उपस्थित में उन्होंने मानसिक बीमारी के लक्षणों के बारे में बताया और बच्चों में होने वाली मानसिक समस्या दूर करने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि पढ़ाई और भविष्य को संवारने को लेकर चिंता करना, असफलता से परेशान होकर आत्महत्या का विचार लाना मानसिक समस्या है। यदि इसका समय रहते उपचार नहीं कराया गया तो व्यक...