घाटशिला, अगस्त 26 -- घाटशिला। धालभूमगढ़ नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल में विधिक सेवा प्राधिकरण जमशेदपुर ने कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के बच्चों को पॉक्सो नियमावली 2012 के संदर्भ में विद्यालय के सभागार में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेष कर बच्चियों को सामने वाले की तरफ से देखने की प्रक्रिया, छूने की प्रक्रिया, किसी प्रकार के इशारे करने की प्रक्रिया आदि सामाजिक कुरीतियों के बारे में बताया गया। इसका निष्पादन एवं निराकरण के संबंध में बच्चों एवं बच्चों को जानकारी दी गई। इन घटनाओं की जानकारी किसको और कैसे देनी है, इसके संबंध में भी जानकारी साझा की गई। किसी भी प्रकार की सामाजिक या सरकारी कानूनी सहायता किस प्रकार और कहां से उपलब्ध हो सकती है आदि विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य निर्मलेंदु ...