चम्पावत, मई 20 -- चम्पावत। देवभूमि नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाली पुलिस की ओर से जीआईसी में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सभी छात्र एवं छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्परिणाम के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों, अन्य महिला अपराधों, घरेलू हिंसा के विषय में वर्तमान में जानकारी से अवगत कराते हुए अपराधों के विषय में प्रचलित नवीन क़ानूनी प्रावधानों एवं यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा के प्रावधानों से भी अवगत कराया गया। पुलिस टीम में एसएसआई बीएस बिष्ट, एसआई राधिका भंडारी, हेड कांस्टेबल भुवन वर्मा, कांस्टेबल नवीन कन्याल आदि शामिल रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...