काशीपुर, नवम्बर 11 -- काशीपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल में राजस्थान से आई डॉ. रीना व्यास ने छात्र-छात्राओं को गुड टच और बेड टच की जानकारी दी। मंगलवार को स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. व्यास ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक चाहता है कि उसके बच्चे सुरक्षित रहें l जब बच्चे छोटे होते हैं तो वह अभिभावक के सामने रहते हैंl जब बच्चे बड़े होते हैं तो उनके पिता से दूरियां बढ़ने लगती हैं। महिलाओं के लिए वर्तमान समय संवेदनशील होता जा रहा है l डॉ. व्यास ने गुड टच और बेड टच से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को शरीर के अंगों, इंद्रियों, सिक्के के दो पहलू और संगीत के अनेक उदाहरण देकर उन्हें जागरूक किया। इससे पहले खंड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र साहू और स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. मनीष गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...