अमरोहा, नवम्बर 12 -- अमरोहा। यातायात माह 2025 के तहत मंगलवार को मॉडर्न गुरुकुल इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम यातायात पुलिस के संयोजन में हुआ। यातायात नियमों का पालन करने पर बल दिया गया। विशेषकर बाइक से कॉलेज आने वाले छात्रों को हेलमेट का उपयोग करने व तीन सवारी से बैठाने से बचने का संकल्प दिलाया गया। उप निरीक्षक अनुज कुमार मलिक ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा की पहली शर्त है। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...