बलिया, नवम्बर 18 -- बलिया, संवाददाता। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत व्याख्यान तथा प्रतिज्ञा कार्यक्रम मंगलवार को हुआ। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमी भवन के कक्ष संख्या चार में हुए व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को नशा के दुष्प्रभाओं के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. अजय कुमार चौबे ने कहा कि युवा ही भारत को विकसित करने में अपना सर्वपरि योगदान कर सकता है। इसलिए आवश्यक है कि युवा अपनी जिम्मेदारियों को समझे तथा नशा से खुद को दूर रखे। डॉ. छविलाल ने नशा से मुक्त रहने की शपथ दिलाई। डॉ. प्रवीण नाथ यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. विनीत सिंह, डॉ सरिता पाण्डेय, डॉ. मनोज कुमार, डॉ विनय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...