मऊ, नवम्बर 18 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को यातायात जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में यातायात जागरूकता से जुड़ी कई गतिविधियां हुईं। जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन से जुड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए बच्चों को शुरुआत से ही यातायात नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में एंटी रोमियो प्रभारी हरेंद्र साहनी ने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट और निर्धारित गति का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है। लापरवाही एक क्षण में जीवन को खतरे में डाल सकती है। इसी क्रम में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, जीनत द्वितीय और नील...