संभल, जनवरी 10 -- एफआरइंटर कॉलेज में यातायात माह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों की शपथ दिलाई गई। कालेज में प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्य ने यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई । उन्होंने यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी एवं छात्र-छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन, दो पहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने और ट्रिपल राइडिंग से बचें। कोहरे के समय सुरक्षित राइडिंग पर ध्यान दें।उन्होंने कहा कि विद्यालय के दो छात्र 7 जनवरी को प्री बोर्ड की परीक्षा देने विद्यालय आ रहे थे । वह दोनों छात्र एक ट्रैक्टर- ट्रॉली से टकराकर दुर्घटना में गम्भीर घायल हो गए। उन्होंने सभी छात्रों से सुरक्षित चलने के लिए प्रेरित किय...