सीवान, अगस्त 17 -- सीवान। दयानंद आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सीवान में धूमधाम से 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शासी निकाय के सचिव प्रो. डॉ. रामानंद पांडेय, शासी निकाय के सलाहकार व महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रजापति त्रिपाठी की उपस्थिति में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने अस्पताल एवं महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य के निर्देशानुसार महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. वैद्य अंकेश ने उपस्थित कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखने व आपसी सद्भाव बनाने हेतु शपथ दिलाई। महाविद्यालय के सभी शिक्षक, चिकित्सक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी, अस्पताल कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...