मुरादाबाद, मई 24 -- कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी में शासन की ओर से प्रस्तावित समर कैंप में शनिवार तीसरे दिन सिलाई,कटिंग कपड़े सिलने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन ने बताया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे समर कैंप कार्यक्रम के अंतर्गत आज चौथे दिन सुभाषिनी वर्मा ने छात्राओं को सिलाई व कपड़ों की कटिंग करने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान छात्रों को अखबार पर कटिंग करके कपड़ों की कटिंग का प्रशिक्षण दिया गया।छात्राओं ने अखबार पर कटिंग कर भिन्न-भिन्न डिजाइन बनाएं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन,सुभाषिनी वर्मा,प्रियंका सिंह, अरविंद कुमार, हितेंद्र पाल सिंह लल्लू सिंह मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...