मेरठ, नवम्बर 22 -- मवाना। एएस इंटर कालेज मवाना में महिला सुरक्षा एवं छात्र-सशक्तिकरण के उद्देश्य से तीन हजार छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति की भावना के अनुरूप विद्यालय स्तर पर बच्चों को आत्मनिर्भर, निडर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का संचालन एनआईएसडीएफ के दुश्यंत त्यागी एवं पायल के निर्देशन में हो रहा है। प्रशिक्षण टीम में मुख्य रूप से आदित्य, सलोनी श्रीवास्तव व अन्य प्रशिक्षक शामिल हैं। प्रधानाचार्य डा. मेघराज सिंह ने कहा कि "यह प्रशिक्षण उनके छात्रों में आत्मविश्वास और सुरक्षा क्षमता को मजबूत कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...