बगहा, दिसम्बर 8 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि नगर स्थित 2 नदी घाटी योजना उच्च वद्यिालय के स्मार्ट क्लास में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर एवं थाने के सब इंस्पेक्टर सरिता कुमारी द्वारा वद्यिालय के स्मार्ट क्लास के सभागार में सोमवार को बच्चियों के सुरक्षा के लिए कई तरह के उपाय व 112 नंबर के महत्व के बारे में वस्तिृत रूप से जानकारी दी। आजकल ए.आई एप्लीकेशन (सॉफ्टवेयर) से फ्रॉड व सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैक मेलिंग, स्कैम व साइबर फ्रॉड की स्थिति में या किसी लड़की के फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की स्थिति में तत्काल इसकी सूचना 1930 पर दे। ऐसे कई तरह के होने वाले अपराध से अपने बचाव को लेकर अवगत कराया। थाना अध्यक्ष के वद्यिालय पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय घोष से भव्य स्वागत किया।प्रधानाध्यापक राक...