एटा, जुलाई 2 -- एटा। ग्रीष्मवकाश के बाद मंगलवार से परिषदीय विद्यालय विद्यार्थियों के पहुंचने से गुलजार हो गये। स्कूल में बच्चों का स्वागत शिक्षाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर किया। आधे स्कूली बच्चे बिना ड्रेस के ही स्कूल में पहुंचे। मंगलवार को जनपद के 1699 परिषदीय स्कूल खुल गए। विद्यार्थी पहले दिन विद्यालय पहुंचे तब स्कूल आकर्षक ढंग से गुब्बारे और रंगोली से सजे हुए मिले। परिषदीय विद्यालयों में पहुंचे छात्र-छात्राओं का स्वागत करने के लिए बीएसए दिनेश कुमार के निर्देश पर बीएसए सहित 165 जिला स्तरीय अधिकारी, चार जिला समन्वयक, तीन एसआरजी और 40 एआरपी को दिनभर जुटे हुए देखा गया। बीएसए दिनेश कुमार ने कहा कि शासन ने डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में 1200 रुपये की धनराशि भेजी है। इस धनराशि का सदुपयोग करते हुए जूता, म...