विकासनगर, नवम्बर 19 -- राजकीय पॉलीटेक्निक जस्सोवाला (विकासनगर) में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि डिजिटल कौशल अब केवल आवश्यकता नहीं रह गया है बल्कि 21वीं सदी में यह हमारे सामाजिक, व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय के प्रो. महेश मनचंदा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आजकल शिक्षा, व्यवसाय, संचार और स्वास्थ्य सुविधाएं डिजिटल हो गई हैं। शिक्षा प्रणाली में डिजिटल साक्षरता की मांग बढ़ रही है। विद्यालयों और कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं आम हो गई हैं। विद्यार्थी मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग करके ऑनलाइन पाठ्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं। व्यापारिक परिवेश में डि...