रिषिकेष, अप्रैल 22 -- डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की ओर से मंगलवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन के सहयोग से डिजाइन थिंकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को डिजाइन थिंकिंग की बारीकियां बताई गई। स्कूल के प्राचार्य शिव सहगल ने कहा कि यह वर्कशॉप हमारे लिए केवल एक शैक्षणिक गतिविधि नहीं, बल्कि एक आंदोलन की शुरुआत है। छात्रों में जो रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और नवाचार की भावना हमने देखी, वह हमारे पूरे शैक्षणिक दृष्टिकोण को नया आयाम देने वाली है। इस आयोजन ने शिक्षा की सीमाओं को विस्तार दिया है। कार्यशाला में छात्रों को डिजाइन थिंकिंग की बारीकियों से अवगत कराया गया और उन्हें विचारों को साकार रूप देने के लिए मार्गदर्शन और रचनात्मक जोखिम लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने न्यूज पेपर के जरिए विभिन्न प्...