अमरोहा, दिसम्बर 4 -- प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर में बुधवार को प्रबंध समिति की बैठक में अभिभावकों से अपील की गई कि सर्दी में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने के बाद ही स्कूल भेजें। समिति सचिव एवं प्रधानाध्यापक रामवीर सिंह ने कहा कि आगामी 10 दिसंबर से परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली हैं। इसलिए शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को विद्यालय भेजने में अपना सहयोग दें। न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रबंध समिति अध्यक्ष इंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राधा देवी, संतोष सिंह, दीपचंद ,विशंभर सिंह,अरविंद सिंह, पप्पू, नीरज, सावित्री, राजवती, नीरज रानी, राशिद अली, अमित कुमार, मनीष कुमार, अजय सागर, संतराम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...